जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत उस समय सफलता मिली जब सोमवार दोपहर गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में ड्राइवर नशा लेकर जा रहा है इस के आधार पर नालागढ़ से पिंजौर की तरफ जा रही पिकअप गाड़ी को भुड बैरियर पर रोका गया। चेकिंग के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड में से 5 . 39 ग्राम चिट्टा और 1800 नशीली गोलियां (लोमोटिल )बरामद की, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिकअप
ड्राइवर राजेश कुमार(28) पुत्र राम करण निवासी पिंजौर को हिरासत में ले लिया ।
एसएचओ बद्दी लखबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। और पूछताछ की जाएगी कि यह नशा कहां से लेकर आ रहा था और किसको देना था।