चम्बा ! मंदिर परिसर में स्थापित मूर्तियों पर प्रहार असहनीय है। युवा कांग्रेस
इसकी घोर निंदा करती है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल भूषण ने कहा
कि सरोथा नाला के किनारे स्थित पांडव मूर्तियों, स्थानीय लक्ष्मीनारायण
मंदिर के सामने बने गुंबद परस तथा भरमौर के लाहल में शिव भगवान की मूर्ति
पर प्रहार कतई सहनीय नहीं है। उन्होंने कहा कि यह शरारती तत्वों की एक
सोची-समझी
साजिश के अनुसार हो रहा है। विशेषकर वह लोग जो बाहरी राज्यों
से आते हैं तथा चंबा के माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं। चंबा में
सदियों से लोग शांतिपूर्वक और सौभाग्य पूर्ण माहौल में रहते आए हैं।
लेकिन, कुछ शरारती तत्वों द्वारा चंबा का माहौल खराब करने की साजिश रची
जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस से आह्वान कर ते हुए कहा कि
ऐसे शरारती तत्वों की पहचान करके इन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।