मंडी ! नारद राम पुत्र शंकर दास निवासी गांव गुंस डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मंडी द्वारा आरोपी ओमप्रकाश पुत्र सौगत राम निवासी गुंस के खिलाफ जानबूझ कर जातिसूचक कहने से उसका मान भंग करने व थप्पड़ और बोतल मारने पर दर्ज हुआ है। दूसरे मामले में पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता संगत राम पुत्र भादरू राम निवासी कटेरी डाकघर परवाड़ा तहसील चच्योट जिला मंडी की लिखित शिकायत के आधार
पर आरोपी दौलत राम पुत्र जस्सा राम निवासी गुरथ डाकघर परवाड़ा तहसील चच्योट जिला मंडी द्वारा उसके साथ जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर मान भंग किया गया। वहीं तीसरे मामले में सदर पुलिस स्टेशन मंडी में शिकायतकर्ता सुशील कुमार पुत्र प्रीतम सिंह गांव व डाकघर पंजाई तहसील बालीचौकी जिला मंडी की शिकायत पर पंजीकृत हुआ। शिकायतकर्ता ने कहा कि शिवरात्रि मेले के दौरान जब वह खाना खाने डाईट गए तो उनके ही गांव के लड़के ने उन्हें पहचान कर आरोपियों द्वारा वहां बैठने से मना करने के साथ गाली गलौज और थाची वार्ड का जिला परिषद दिले राम थप्पड़ मारने की बात बोली। इसके उपरांत आरोपियों द्वारा उन्हें वहां से बाहर भी निकाल दिया गया और मारने की धमकी दी। उपरोक्त सभी मामलों में जिला मंडी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।