सुंदरनगर। एसआईयू मंडी की टीम ने सुंदरनगर में एक युवक को 94 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू मंडी की टीम सुंदरनगर बस स्टैंड पर पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान आरोपी नरेंद्र कुमार निवासी कपाही तहसील सुंदरनगर की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जिस पर पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। पुलिस पार्टी को देखकर आरोपी घबरा गया और जेब से कुछ सामान निकालकर भागने लगा।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। फेंके गए सामान की तलाशी लेने पर उसमें 94 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर एसआईयू की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सुंदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया सुंदरनगर पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।